
उत्तराखंड भाजपा का “संगठन पर्व” प्रदेश परिषद बैठक देहरादून में आयोजित
देहरादून | 1 जुलाई, 2025 — भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड द्वारा 13 जुलाई 2025 को देहरादून स्थित होटल सन पार्क इन (जी.एम.एस. रोड) में “संगठन पर्व” प्रदेश परिषद बैठक का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक का उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना, आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करना और जमीनी स्तर पर कार्यों की समीक्षा करना रहा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को एकजुटता, अनुशासन और संगठन के मूल सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बड़े चित्रों ने भाजपा की वैचारिक जड़ों को रेखांकित किया। केसरिया पगड़ी और गमछा पहने कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया।
भाषणों में बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने, डिजिटल माध्यमों से मतदाताओं तक पहुंच बनाने और जनसंपर्क बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। आयोजन स्थल को फूलों और भगवा रंग की सजावट से सजाया गया था, जिससे उत्सव का माहौल बना रहा।
“स्वागतम्” की गूंज के साथ यह कार्यक्रम भाजपा की उत्तराखंड में संगठनात्मक शक्ति और प्रतिबद्धता का परिचायक बना।
#भाजपा_उत्तराखंड #संगठन_पर्व2025 #देहरादून_बैठक #प्रदेश_परिषद #पंडित_दीनदयाल_उपाध्याय #श्यामा_प्रसाद_मुखर्जी #उत्तराखंड_राजनीति #BJPOrganization #IndianPolitics




