
देशभर में मॉनसून की तेजी, हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही; अब तक 48 लोगों की मौत
देश में इस वर्ष मॉनसून समय से पहले ही पूरे क्षेत्र में फैल गया है, जिससे कई राज्यों में वर्षा गतिविधियों में तीव्रता आ गई है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार से मूसलधार बारिश जारी है, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के लिए आज ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
अब तक वर्षा से संबंधित घटनाओं में 48 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 6 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
बारिश की तीव्रता के चलते प्रशासन को ब्यास नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ा, जिससे नदी उफान पर है और फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की आशंका बढ़ गई है।
मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 139 सड़कें बंद हो गई हैं और 314 पावर ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं। खासकर गोहर (199), मंडी II (79) और जे नगर (18) क्षेत्रों में सबसे अधिक असर पड़ा। मंडी में एक बादल फटने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अब भी लापता हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) के अनुसार, राज्यभर में अब तक 259 सड़कें अवरुद्ध, 614 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 130 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भी पिछले सप्ताह मॉनसून के आगमन से गर्मी से राहत मिली है। राजधानी में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है।



