
केदारनाथ धाम में क्रिकेट खेलते श्रद्धालुओं का वीडियो वायरल, धार्मिक आस्था से खिलवाड़ पर उठे सवाल
उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग: देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ धाम एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी आध्यात्मिक कारण से नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो के चलते। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग केदारनाथ मंदिर के पास खुले मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
करीब 18 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ युवक मंदिर परिसर के समीप क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं, जबकि आसपास से श्रद्धालु आ-जा रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, श्रद्धालुओं और धार्मिक संगठनों में भारी रोष फैल गया। लोगों का कहना है कि केदारनाथ धाम को कुछ लोगों ने “पिकनिक स्पॉट” बना दिया है, जो धार्मिक मर्यादाओं का घोर उल्लंघन है।
कार्रवाई की मांग तेज
वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वे तीर्थ यात्री थे या स्थानीय निवासी। बावजूद इसके, हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की निगरानी पर उठे सवाल
ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब श्रद्धालु गर्भगृह के अंदर वीडियो बनाते या मंदिर परिसर में अनुचित व्यवहार करते पाए गए हैं। सरकार द्वारा सख्ती की बात भले ही की जाती रही हो, लेकिन ग्राउंड पर उसका असर कम ही देखने को मिला है। केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार की घटनाएं तीर्थस्थलों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।
क्या कहता है प्रशासन?
फिलहाल इस वीडियो को लेकर प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। लेकिन स्थानीय लोगों और धर्मावलंबियों की नाराजगी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
#KedarnathControversy #KedarnathYatra2025 #RespectReligiousPlaces #KedarnathCricket #UttarakhandNews #SaveKedarnath #TempleDisrespect #ViralVideo #KedarnathUpdate #ActionDemanded



