
हरिद्वार की गंगा आरती को मिला ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान
हरिद्वार। उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार की शान हर की पैड़ी पर होने वाली ऐतिहासिक गंगा आरती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। श्री गंगा सभा को 1916 से लगातार आयोजित हो रही गंगा आरती के लिए ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया है।
बुधवार को आयोजित विशेष समारोह में गंगा आरती को औपचारिक रूप से रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। इस अवसर पर गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान न केवल हरिद्वार, बल्कि पूरे उत्तराखंड और भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर का गौरव है।
गंगा आरती की परंपरा 1916 से निरंतर जारी है और इसे देखने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। यह सम्मान गंगा आरती को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाने वाला साबित होगा।



