उत्तराखंडपर्यटनस्वास्थ्य

पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी टैक्सी, 7 की मौत, कई घायल – सीएम धामी ने जताया शोक!!

Listen to this News

पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी टैक्सी, 7 की मौत, कई घायल – सीएम धामी ने जताया शोक

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टैक्सी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोनी पुल के पास उस समय हुआ जब टैक्सी बकटा की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहाड़ी रास्तों पर मोड़ काटते समय वाहन संतुलन खो बैठा और सीधे खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में सक्रिय भूमिका निभाई और घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

राहत एवं बचाव में ग्रामीणों ने निभाई अहम भूमिका

संकीर्ण पहाड़ी रास्तों के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई, लेकिन सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में वाहन के फिसलने और अनियंत्रित होने की बात सामने आई है। दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया –

“पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन दुर्घटना की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।”

हादसे ने फिर उठाए पहाड़ी सड़कों की सुरक्षा पर सवाल

घटना के बाद पिथौरागढ़ प्रशासन ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की समीक्षा के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, टैक्सी की फिटनेस, चालक की योग्यता और मार्ग की स्थिति की जांच के निर्देश दिए गए हैं। यह हादसा एक बार फिर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सुरक्षित यातायात व्यवस्था की गंभीर जरूरत को उजागर करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button