
श्रावण माह में हरिद्वार पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांवड़ यात्रियों का किया स्वागत
श्रावण मास के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “श्रावण मास भगवान शिव की भक्ति और आराधना का विशेष समय है। देवों के देव महादेव से प्रार्थना है कि उनकी कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।



