
उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के अटल से फोन पर बात की और आईआईटी मद्रास में चयनित होने पर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल ने अपनी मेहनत और संघर्ष से अन्य लोगों को भी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में भी यदि कोई व्यक्ति दृढ़ निश्चय के साथ प्रयास करता है, तो उसके सपने अवश्य पूरे होते हैं। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अटल ने हर उत्तराखंडी को गर्व और प्रेरणा दी है। साथ ही, उन्होंने अटल को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि रुद्रप्रयाग जिले के अटल ने केदारनाथ में घोड़े-खच्चर चलाकर अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाया और कठिन संघर्ष के बल पर आईआईटी मद्रास में चयनित हुए हैं।



