
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को दी स्मार्ट सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सौगात
देहरादून प्रशासन द्वारा एक सराहनीय निर्णय लेते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के परिजनों को स्मार्ट सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की गई है। यह निर्णय जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा मौके पर ही लिया गया, जिससे उपस्थित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान और कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही इस सुविधा की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचे, इसके लिए बसों में विशेष फ्लेक्स बैनर भी लगाए जाएंगे।



