रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, महान खिलाड़ियों की श्रेणी में हुए शामिल!!

रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, महान खिलाड़ियों की श्रेणी में हुए शामिल!
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज़ में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए लगातार पांचवीं बार 50+ स्कोर कर 1966 में गैरी सोबर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
गौरतलब है कि गैरी सोबर्स ने भी यह कारनामा इंग्लैंड में 8 पारियों में किया था और अब जडेजा भी उतनी ही पारियों में यह मुकाम छू चुके हैं। यह जडेजा की निचले मध्यक्रम में बल्लेबाज के तौर पर निरंतरता और प्रभाव को दर्शाता है।
इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा अब किसी एक विदेशी देश में 1000+ रन और 30+ विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह दुर्लभ उपलब्धि सिर्फ विल्फ्रेड रोड्स और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गज ही हासिल कर सके थे।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट की किताब में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करवा लिया है।
हाइलाइट्स:
- जडेजा ने गैरी सोबर्स के 1966 के रिकॉर्ड की बराबरी की।
- इंग्लैंड में 1000+ रन और 30+ विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
- नंबर 6 या उससे नीचे पांच बार 50+ स्कोर करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
#RavindraJadeja #Jadeja1000Runs30Wickets
#JadejaVsEngland #IndianCricket #TeamIndia
#TestCricket #CricketRecords #GarrySobers
#JadejaAllRounder #OldTraffordTest #AndersonTendulkarTrophy
#IndianAllrounder #CricketHistory #ManchesterTest
#BCCI #Jaddu #CricketLegend #SportsNews



