
केदारनाथ यात्रा अब पूरे साल होगी संभव, बनेगा 7 किलोमीटर लंबा सुरंग मार्ग
केदारनाथ धाम की यात्रा अब सिर्फ गर्मियों तक सीमित नहीं रहेगी। सरकार ने केदारनाथ को सालभर सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इस योजना के तहत चोमासी से लिंचोली तक 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी, जो मौजूदा 16 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई को घटाकर मात्र 5 किलोमीटर कर देगी।
इस सुरंग परियोजना के अगले 4–5 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बन जाने के बाद श्रद्धालु वर्षभर केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे, जो अभी सर्दियों में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण संभव नहीं होता।
यह विकास कार्य न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यात्रा के अनुभव को भी बेहतर बनाएगा। सरकार का यह कदम उत्तराखंड में अध्यात्मिक पर्यटन को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
#KedarnathTunnel #CharDhamYatra #KedarnathYatra #Devbhoomi #ReligiousTourism #KedarnathAllSeason #UttarakhandNews #SpiritualIndia #Kedarnath2025 #HimalayanPilgrimage #BharatDarshan



