
उत्तराखंड: युवाओं को रोज़गार, अपराधों पर लगाम – सीएम धामी का बड़ा बयान खटीमा से
खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा, “हम उत्तराखंड को युवाओं को रोज़गार देने वाले अग्रणी राज्यों में लेकर आए हैं। एक वर्ष में हमने बेरोज़गारी दर में 4.4% की कमी की है, जो राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है।”
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा, “हमने लैंड जिहाद, लव जिहाद, थूक जिहाद और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है। राज्य में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सीएम धामी ने इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वरोजगार और स्टार्टअप के लिए भी आगे आएं। सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग दे रही है।



