
ऑपरेशन शिवशक्ति: ऑपरेशन महादेव के बाद सेना की एक और बड़ी कार्रवाई, LoC पर दो घुसपैठिए ढेर
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए मंगलवार, 30 जुलाई को दो आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई को ऑपरेशन शिवशक्ति नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था।
सेना के अनुसार, पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास fence के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद फायरिंग शुरू हुई। इसके बाद सेना के जवानों ने सटीक और त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स (16 कोर) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान में बताया,
“नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को अलर्ट जवानों ने मार गिराया। सटीक फायरपावर और तेज कार्रवाई से आतंकियों की घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया गया। तीन हथियार बरामद हुए हैं।”
सेना ने आगे बताया कि अपने इंटेलिजेंस यूनिट्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच तालमेल और साझा खुफिया इनपुट्स की बदौलत यह ऑपरेशन सफल हो सका।
इससे पहले भी सेना ने एक्स पर जानकारी दी थी कि पुंछ सेक्टर में दो संदिग्धों की गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
“आतंकियों से संपर्क हुआ है। पुंछ सेक्टर में fence के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। गोलीबारी जारी है। ऑपरेशन प्रगति पर है।”
यह ऑपरेशन ऑपरेशन महादेव के दो दिन बाद सामने आया है, जिसमें तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी कि ये तीनों आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
ऑपरेशन शिवशक्ति और ऑपरेशन महादेव ऐसे समय में हुए हैं जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस चल रही है और विपक्ष सरकार से लगातार जवाब मांग रहा है।
#OperationShivShakti #IndianArmy #LoC #Poonch #AntiInfiltration #TerroristNeutralised #WhiteKnightCorps #JKPolice #OperationMahadev #JammuAndKashmir #IndianForces #NationFirst #JaiHind



