स्पोर्ट्स

ENG vs IND: शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, बने टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान!!

Listen to this News

ENG vs IND: शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, बने टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में नया इतिहास रच दिया है। ओवल (लंदन) में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

गिल ने अब तक 9 पारियों में 737 रन बना लिए हैं, जबकि गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में 732 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के साथ शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की है।

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में गिल ने इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 269 और 161 रनों की पारी खेलकर एक ही टेस्ट में 430 रन बना डाले — जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी मैच स्कोरिंग है।

हालांकि लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में वे फ्लॉप रहे, लेकिन चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने शानदार शतक जड़ा, जिसकी मदद से भारत ने मैच ड्रॉ कराया।

टेस्ट सीरीज़ में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन:

  • शुभमन गिल – 737* रन (9 पारियां) – इंग्लैंड में – 2025
  • सुनील गावस्कर – 732 रन (9 पारियां) – वेस्टइंडीज के खिलाफ – 1978/79
  • विराट कोहली – 655 रन (8 पारियां) – इंग्लैंड के खिलाफ – 2016/17
  • विराट कोहली – 610 रन (5 पारियां) – श्रीलंका के खिलाफ – 2017/18
  • विराट कोहली – 593 रन (10 पारियां) – इंग्लैंड में – 2018

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button