
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर सख्त एक्शन, लगातार हो रही कार्रवाई
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए मंगलवार और बुधवार को विभिन्न स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग केवल कानून का उल्लंघन ही नहीं है, बल्कि इससे भविष्य में आम जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य नियोजित विकास को बढ़ावा देना और नागरिकों को सुरक्षित व सुव्यवस्थित आवासीय वातावरण उपलब्ध कराना है।
प्राधिकरण की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। एमडीडीए ने जनता से अपील की है कि किसी भी भूमि की खरीद से पहले उसकी विधिक स्थिति और प्राधिकरण से स्वीकृति की पुष्टि अवश्य करें।



