
भूस्खलन से बदरीनाथ मार्ग अवरुद्ध
चमोली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भानरेपानी के पास गुरुवार को हुए भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। मलबा हटाने और सड़क खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर चमोली पुलिस ने पोस्ट किया, “भानरेपानी के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार से भूस्खलन के कारण बंद है। मशीनों की मदद से सड़क खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।”
इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के धाराली और हरसिल से आज दोपहर तक 566 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये क्षेत्र मंगलवार को आई अचानक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
लगभग 300 और लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं, जो अभी भी फंसे हुए हैं। भारतीय सेना डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार की मदद से खोज और बचाव अभियान चला रही है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मटली में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अभियान को तेज करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को इसरो ने पुष्टि की कि वह उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले कार्टोसैट-2एस उपग्रह चित्रों का उपयोग क्षति का आकलन करने के लिए कर रहा है। इन चित्रों में डूबे हुए भवन, फैला हुआ मलबा और नदी के मार्ग में बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जो जमीनी स्तर पर बचाव दलों के लिए अहम जानकारी साबित हो रहे हैं।



