‘एक दीवाने की दीवानियत’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग, पहले दिन कमा सकती है 10 करोड़ रुपये!!

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के पहले दिन 3361 शो लगाए जाएंगे और अब तक 18 हजार से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं। यह फिल्म केवल हिंदी भाषा में और 2D फॉर्मेट में रिलीज होगी।
एडवांस बुकिंग का हाल:
अब तक फिल्म ने 1 करोड़ 52 लाख रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से कर ली है। माना जा रहा है कि रिलीज के दिन तक करीब 30 हजार टिकटें बिक सकती हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों की दिलचस्पी इस फिल्म के लिए इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ (री-रिलीज) और ‘सैयारा’ जैसी रोमांटिक फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
मुकाबला रहेगा कड़ा:
हालांकि ‘दीवानियत’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि इसी दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है। यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। ऐसे में ‘थामा’ के पास एक अतिरिक्त बढ़त मानी जा रही है।
पहले दिन की संभावित कमाई:
ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पहले दिन का कलेक्शन 7 से 10 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। फिल्म का संगीत और रोमांटिक जोड़ी पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म अपनी मजबूत पकड़ बना लेगी।



