मेरठ: टोल प्लाज़ा पर आर्मी जवान को खंभे से बांधकर पीटा, चार कर्मचारी गिरफ्तार!!

मेरठ: टोल प्लाज़ा पर आर्मी जवान को खंभे से बांधकर पीटा, चार कर्मचारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक टोल प्लाज़ा पर भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चार टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, राजपूत रेजिमेंट के जवान कपिल कवाड़ छुट्टी पर घर आए हुए थे और दिल्ली एयरपोर्ट से श्रीनगर पोस्टिंग के लिए रवाना हो रहे थे। इसी दौरान वे अपने चचेरे भाई के साथ भीड़भाड़ वाले भुनी टोल प्लाज़ा पर फंस गए। उड़ान छूटने के डर से कपिल कार से उतरे और टोल कर्मियों से बातचीत करने लगे।
बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और कम से कम पाँच टोल कर्मचारियों ने जवान और उनके भाई की पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग कपिल को खंभे से दबोचकर पीट रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति अपशब्द कहता हुआ डंडे से वार कर रहा है।
इस मामले में ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जवान कपिल छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे। टोल प्लाज़ा पर लंबी कतार के कारण उन्होंने स्टाफ से बात की, जिसके बाद विवाद हुआ और उन्हें पीटा गया। परिवार की शिकायत पर सरूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दो टीमें छापेमारी कर रही हैं।



