IND vs WI 2nd Test Live: यशस्वी जायसवाल का शानदार अर्धशतक, भारत ने पार किया 100 रन का आंकड़ा!!

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत मजबूती से की और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़ डाले। केएल राहुल 38 रन बनाकर वारिकन का शिकार बने। इसके बाद साई सुदर्शन क्रीज पर टिके रहे और जायसवाल के साथ साझेदारी निभाई। लंच तक जायसवाल ने 40 रन जबकि सुदर्शन ने 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहले सत्र का पलड़ा पूरी तरह भारत के पक्ष में रहा।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें दो तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।
पहले टेस्ट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम को पारी और 140 रनों से हराया था। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया अब दिल्ली में दूसरा टेस्ट जीतकर इसे क्लीन स्वीप में बदलने का प्रयास करेगी, जबकि वेस्टइंडीज सीरीज में बराबरी लाने के लिए जीत की पूरी कोशिश करेगी।




