देश

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया है।!!

Listen to this News

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया है। अब वह इस वर्ष के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल मिस यूनिवर्स मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें यह खिताब मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने प्रदान किया।

यह भव्य ग्रैंड फिनाले 18 अगस्त 2025 को लगातार दूसरे साल जयपुर, राजस्थान में आयोजित हुआ। 48 प्रतिभागियों में से मणिका विश्वकर्मा को विजेता चुना गया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप रहीं, हरियाणा की मेहक ढींगरा द्वितीय रनर-अप और अमीशी कौशिक तृतीय रनर-अप बनीं।

राजस्थान के श्रीगंगानगर से ताल्लुक रखने वाली और वर्तमान में दिल्ली में रह रही मणिका, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। पिछले वर्ष उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था।

बहुआयामी प्रतिभा की धनी मणिका ने पहले विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित बिम्सटेक सेवोकॉन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह एक कुशल वक्ता और कलाकार हैं तथा ललित कला अकादमी और जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से सम्मानित भी हो चुकी हैं। एनसीसी ग्रेजुएट मणिका शास्त्रीय नृत्य और पेंटिंग में भी निपुण हैं।

इसके अलावा, मणिका Neuronova नामक प्लेटफ़ॉर्म की संस्थापक भी हैं, जो न्यूरोडाइवर्जेंस पर बातचीत को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने का काम करता है। वह मानती हैं कि एडीएचडी जैसी स्थितियों को विकार नहीं, बल्कि विशिष्ट मानसिक क्षमताओं के रूप में देखा जाना चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button