स्पोर्ट्स

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारत के नए वनडे कप्तान, रोहित शर्मा की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी; शुभमन गिल को लेकर बड़ा फैसला – रिपोर्ट

Listen to this News

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारत के नए वनडे कप्तान, रोहित शर्मा की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी; शुभमन गिल को लेकर बड़ा फैसला – रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है और अब वनडे टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। वहीं शुभमन गिल को कप्तानी से दूर रखने का कारण उनका वर्कलोड बताया जा रहा है।

हाल ही में अजीत अग्रकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने गिल को एशिया कप के लिए टी20 टीम का उपकप्तान बनाकर संकेत दिए थे कि उन्हें ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। लेकिन अब वनडे फॉर्मेट के लिए बोर्ड की रणनीति अलग दिख रही है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर को 2027 विश्व कप तक टीम की कमान सौंपने की संभावना जताई जा रही है।

अय्यर इस बार एशिया कप की 15 सदस्यीय टी20 टीम में जगह नहीं बना सके, लेकिन उनकी हालिया परफॉर्मेंस, खासकर इस साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में, काफी प्रभावशाली रही। उन्होंने भारत के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाई और पांच मैचों में 243 रन बनाए।

30 वर्षीय अय्यर अब तक 70 वनडे में 2845 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 48.22 है और पांच शतक शामिल हैं। एक भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर उनका रिकॉर्ड मजबूत है और अब कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए उन्हें गंभीरता से देखा जा रहा है।

हालांकि, उनका कप्तान बनना इस बात पर निर्भर करेगा कि रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर क्या फैसला लेते हैं। रोहित इस साल 38 साल के हो गए हैं। वह और विराट कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अटकलें हैं कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंतिम पड़ाव हो सकती है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एशिया कप के बाद बीसीसीआई अधिकारी रोहित और कोहली से बातचीत करके टीम के भविष्य का रोडमैप तैयार करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button