
चारधाम यात्रा: अब स्पीड पोस्ट से घर बैठे मिलेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद
देहरादून। चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने डाक विभाग के सहयोग से प्रसाद घर-घर पहुंचाने की नई सेवा शुरू कर दी है।
गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संस्था के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ के प्रसाद के पैकेट भारतीय डाक विभाग के उप मंडल अधिकारियों को सौंपकर इस सेवा की शुरुआत की।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि इस सेवा के तहत डाक विभाग के प्रतिनिधि नियमित रूप से समिति कार्यालय से प्रसाद पैकेट प्राप्त करेंगे और उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाएंगे। यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा होगी, जो किसी कारणवश यात्रा पर नहीं जा पाते लेकिन धामों का प्रसाद पाना चाहते हैं।



