भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर. अश्विन ने बुधवार को नकदी से भरपूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अलविदा कह दिया।!!

भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर. अश्विन ने बुधवार को नकदी से भरपूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अलविदा कह दिया। यह फैसला उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही महीनों बाद लिया है।
अश्विन, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई फ्रेंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व किया, ने 2025 सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आखिरी बार खेला।
अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“खास दिन और खास शुरुआत। कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। आज मेरा समय एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मेरा सफर दुनियाभर की विभिन्न लीगों में क्रिकेट को नए नजरिए से खोजने का शुरू हो रहा है।”
उन्होंने सभी फ्रेंचाइज़ियों, आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“सभी फ्रेंचाइज़ियों को शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण, @IPL और @BCCI को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे अब तक इतना कुछ दिया। आने वाले समय का आनंद लेने और उसका पूरा उपयोग करने के लिए उत्साहित हूं।”
गौरतलब है कि अश्विन ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। 2025 सीज़न से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह चेन्नई के इस खिलाड़ी के लिए अपने घर वापसी जैसा था, क्योंकि वह 2009 से 2015 तक भी सीएसके का हिस्सा रह चुके थे।
अपने करियर के दौरान अश्विन ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी खेला और 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी की। हाल ही में बीते सीज़न में उन्होंने सीएसके के लिए 9 मैच खेले और 7 विकेट हासिल किए। हालांकि, फ्रेंचाइज़ी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम 4 जीत और 10 हार के साथ सबसे नीचे रही।



