मिशन बिहार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, जेडीयू ने बदला प्रत्याशी, महागठबंधन में मचा घमासान!!

बिहार चुनाव अपडेट्स:
बिहार में चुनावी माहौल अब पूरी तरह गर्मा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से मिशन बिहार की शुरुआत करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह दौरा बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, क्योंकि इन इलाकों में पिछली बार एनडीए को जबरदस्त समर्थन मिला था।
वहीं दूसरी ओर, जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में बड़ा बदलाव किया है। पूर्णिया की अमौर सीट से पार्टी ने सबा जफर का टिकट काटते हुए पूर्व सांसद साबिर अली को प्रत्याशी बनाया है। खास बात यह है कि साबिर अली ने आज ही जेडीयू का दामन थामा है। उनके पार्टी में शामिल होते ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया, जिससे स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
नामांकन प्रक्रिया में उलझनें बढ़ीं:
दूसरी ओर, लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह को झटका लगा है। छपरा की मढ़ौरा सीट से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नामांकन पत्र में कुछ तकनीकी खामियों के कारण यह कार्रवाई की गई है।
महागठबंधन में बढ़ी सीटों की तकरार:
वहीं, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। कई सीटों पर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं, जिससे अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। कांग्रेस पार्टी के अंदर भी टिकट वितरण को लेकर असंतोष बढ़ गया है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पटना में एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें नाराज नेता अपनी रणनीति तय करेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे पहले चरण की वोटिंग (6 नवंबर) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हर पार्टी अपने समीकरण मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है। पीएम मोदी के दौरों और जेडीयू के उम्मीदवार बदलाव को इस चुनावी जंग का शुरुआती संकेत माना जा रहा है।



