
देहरादून एयरपोर्ट से जुड़ेंगे नोएडा और नवी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें भी होंगी शुरू
देहरादून:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हवाई सेवाओं का दायरा अब और भी व्यापक होने जा रहा है। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट से जल्द ही देश के दो प्रमुख आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों — नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी।
नोएडा एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा माना जा रहा है और इससे उत्तर भारत के यात्रियों को नई दिशा में हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं, नवी मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ाव से पश्चिमी भारत तक की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
इसके अलावा, विंटर सीजन से देहरादून एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। यह एयरपोर्ट पर पांचवीं एयरलाइन होगी, जो पहले से मौजूद चार एयरलाइनों के साथ परिचालन करेगी।
इस कदम से न केवल पर्यटकों और यात्रियों को नई उड़ान विकल्प मिलेंगे, बल्कि राज्य के आर्थिक और पर्यटन विकास को भी नई गति मिलेगी। उत्तराखंड सरकार और एयरपोर्ट प्रशासन हवाई नेटवर्क को लगातार सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत है।
#DehradunAirport #AirConnectivity #NoidaAirport #NaviMumbaiAirport #AirIndiaExpress #UttarakhandNews #DehradunFlights #AviationNews #JewarAirport #NewFlights #UttarakhandTourism #JollyGrantAirport



