
देवभूमि की संस्कृति और अस्मिता से छेड़छाड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की संस्कृति, अस्मिता और मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण कर देवभूमि की पवित्र धरोहर और परंपराओं को नुकसान पहुँचाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सरकार का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति और पहचान को संरक्षित करना उसकी प्राथमिकता है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई और कड़ी निगरानी की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी तत्व प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ न कर सके।



