अंतरराष्ट्रीय
नेपाल : सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार को लेकर दो दिन तक चले हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब युवा सड़कों पर सफाई अभियान में उतरे!!

नेपाल : सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार को लेकर दो दिन तक चले हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब युवा सड़कों पर सफाई अभियान में उतरे
सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शनों के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू में अब नज़ारा बदल गया है। दो दिन तक चली हिंसा में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी, सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचा और हालात इतने बिगड़े कि प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा।
राजनीतिक अनिश्चितता के बीच अब नेपाल की युवा पीढ़ी (Gen Z) झाड़ू और दस्ताने लेकर सड़कों पर उतरी है। जिन सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई, वहीं अब युवक-युवतियां सफाई करते नज़र आ रहे हैं।
गुस्से को जिम्मेदारी में बदलते हुए इन युवाओं ने काठमांडू को फिर से संवारने का बीड़ा उठाया है, जो उनके धैर्य, सामूहिकता और नागरिक कर्तव्य का उदाहरण बन गया है।



