
उत्तराखंड के सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग के तीन बैचों की सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग 900 छात्र थ्योरी में फेल हो गए हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है और उनके विरोध के बाद एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने नर्सिंग कॉलेजों के प्रतिनिधियों को बुलाकर मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश में नौ सरकारी और 60 निजी नर्सिंग कॉलेज एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। हाल ही में बैच-2024 की प्रथम सेमेस्टर, बैच-2023 की तृतीय सेमेस्टर और बैच-2021 के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुई थीं। थ्योरी में सैकड़ों छात्रों की असफलता के बाद इस मामले को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और विश्वविद्यालय तक शिकायतें पहुंची हैं।
छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। 29 सितंबर को जारी किए गए थ्योरी के अंक पोर्टल पर आने के बाद छात्रों में असंतोष और बढ़ गया। उनका आरोप है कि ऑनलाइन मूल्यांकन में गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे बड़ी संख्या में छात्रों की असफलता हुई और जिन छात्रों के अंक आए हैं, वे अपेक्षाकृत कम हैं। छात्रों का कहना है कि थ्योरी मूल्यांकन में लापरवाही बरती गई है।




