वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में अरुंधति चौधरी का स्वर्ण धमाका: चोट से वापसी कर 70 किलो वर्ग में रचा इतिहास

भारतीय मुक्केबाज़ अरुंधति चौधरी ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में उन्होंने 70 किलोग्राम वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फ़ाइनल मुकाबले में अरुंधति ने उज्बेकिस्तान की अज़ीज़ा ज़ोकीरोवा को एकतरफा अंदाज़ में 5-0 से मात दी।
राजस्थान के कोटा की रहने वाली अरुंधति ने गंभीर चोटों से उबरकर शानदार वापसी की है। उनके कोच अशोक गौतम ने बताया कि डेढ़ साल तक कलाई और टखने की चोट से जूझने के बाद यह उनका आठवां अंतरराष्ट्रीय गोल्ड है।
18 नवंबर को हुए सेमीफ़ाइनल में उन्होंने जर्मनी की लियोनी मुलर को रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (RSC) के जरिए हराया था। फ़ाइनल में अरुंधति ने तेज़ और साफ़ जाब्स, दमदार हमलों और मजबूत रक्षात्मक रणनीति से मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा।
भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात अरुंधति की जीत से कोटा में जश्न का माहौल बन गया। उनके पिता सुरेश चौधरी, जो कोटा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताया। उनकी मां सुनीता चौधरी ने कहा कि अरुंधति का अगला लक्ष्य जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2026 में भारत के लिए एक और स्वर्ण जीतना है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भगवान गोडारा, और महाबली स्पोर्ट्स अकादमी के पदाधिकारियों ने भी उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
अरुंधति के अलावा भारत की मीनाक्षी (48 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा) और नूपुर (80+ किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते, जिससे वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय दल का दिन बेहद शानदार रहा।



