अमेरिकी सांसदों का ट्रंप को पत्र: भारत पर टैरिफ हटाएँ और रिश्ते सुधारें!!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए उच्च टैरिफ को लेकर अमेरिका में कड़ी आलोचना बढ़ रही है। इसी बीच 19 अमेरिकी सांसदों ने एक साथ आवाज उठाई है और ट्रंप को पत्र लिखकर भारत के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने तथा टैरिफ हटाने की अपील की है। सांसद डेबोरा रॉस और रो खन्ना की अगुवाई में लिखी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि अगस्त 2025 में लगाए गए 50 प्रतिशत टैक्स से दोनों देशों के बीच व्यापार और संबंधों को गहरा नुकसान पहुँचा है। सांसदों ने यह कदम “आत्मघाती” करार दिया और इसका असर अमेरिकी कंपनियों और आम लोगों पर पड़ा है।
पत्र में जोर देकर कहा गया कि भारत, अमेरिका का अहम ट्रेडिंग पार्टनर है। सेमीकंडक्टर, हेल्थकेयर और एनर्जी जैसे कई महत्वपूर्ण सेक्टर अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत पर निर्भर हैं। भारत में निवेश से अमेरिका में नौकरियां और आर्थिक अवसर बढ़ते हैं। इसलिए सांसदों ने ट्रंप से आग्रह किया कि वह भारत के साथ रिश्तों को फिर से मजबूत करने के लिए कदम उठाएँ।
चिट्ठी में एक और महत्वपूर्ण चेतावनी दी गई है — अगर अमेरिका ने भारत के साथ संबंधों में सुधार नहीं किया, तो भारत चीन और रूस के करीब जा सकता है। सांसदों ने लिखा है कि भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता के लिए अहम भूमिका निभाता है और क्वाड ग्रुप का सदस्य होने के नाते चीन की आक्रामकता का मुकाबला करने में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण साथी है।




