वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर वन, भारत तीसरे स्थान पर, पाकिस्तान की स्थिति और खराब!!

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में हालात तेजी से बदल रहे हैं। मंगलवार 6 अक्टूबर तक टॉप पर काबिज़ भारतीय टीम को केवल दो दिन में बड़ा झटका लगा और बुधवार 8 अक्टूबर तक वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जोरदार अंदाज़ में हराकर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर कब्ज़ा किया, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर पहुँच गई।
वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण दूसरे स्थान पर है। भारत के पास भी 4 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन रेट में पीछे रहने की वजह से तीसरे नंबर पर खिसक गई है। बांग्लादेश ने 2 अंक बनाकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाए रखी है।
पाकिस्तान की टीम का सफर इस वर्ल्ड कप में अब तक बेहद कठिन रहा है। यह टीम पहले से ही लीग स्टेज में हैट्रिक हारने वाली पहली टीम बन चुकी है और सेमीफाइनल में जगह बनाना अब मुश्किल लगता है। सात में से तीन मैच हार चुकी पाकिस्तान की स्थिति पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका है (2 अंक), छठे पर श्रीलंका (1 अंक), सातवें पर न्यूजीलैंड और आठवें पर पाकिस्तान है।
इस बदलाव ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 को और भी रोमांचक बना दिया है, और अब सेमीफाइनल की दौड़ में टॉप टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।




