लद्दाख में मजबूती की नई दीवार: राजनाथ सिंह ने श्योक टनल और 125 रणनीतिक परियोजनाओं का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन (BRO) के 125 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जिनमें पूर्वी लद्दाख में LAC के पास स्थित दुर्गम दुर्बुक-श्योक- दौलत बेग ओल्डी रोड पर बना श्योक टनल भी शामिल है। इसके साथ ही 2020 में चीन के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में बनाए गए गलवान वॉर मेमोरियल का भी वर्चुअल उद्घाटन किया गया।
श्योक टनल सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह सालभर सुरक्षित और भरोसेमंद संपर्क सुनिश्चित करेगी। इससे बर्फबारी और खराब मौसम के दौरान भी सीमा क्षेत्र में सेनाओं की तेज़ तैनाती और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुमकिन हो सकेगा। 920 मीटर लंबी यह कट-एंड-कवर टनल अत्यंत चुनौतीपूर्ण भूभाग पर तैयार की गई है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, जिन 125 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है, वे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और सात राज्यों—अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मिजोरम—में फैली हैं। इनका कुल मूल्य लगभग ₹5,000 करोड़ है, जिनमें 28 सड़कें, 93 पुल और चार अन्य परियोजनाएँ शामिल हैं।
इनसे दूरस्थ गांवों और अग्रिम सैन्य चौकियों तक पहुंच और मजबूत होगी।



