अक्षय कुमार साउथ फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं!!

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बड़े पर्दे पर एक और धमाकेदार फिल्म में नजर आ सकते हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट पहले से ही लंबी है, जिसमें भूत बंगला, हैवान, हेरा फेरी 3 जैसी फिल्में शामिल हैं। अब खबर है कि अक्षय कुमार साउथ के मशहूर अभिनेता वेंकटेश की तेलुगू हिट फिल्म संकृंतिकी वस्तुनम के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
फिल्म की लोकप्रियता और कमाई:
साउथ की फिल्म संकृंतिकी वस्तुनम जनवरी 2025 में रिलीज़ हुई थी और एक्शन-कॉमेडी की श्रेणी में धमाल मचाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की। अक्षय कुमार को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके हिंदी रीमेक में इसे बनाने का निर्णय लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर दिल राजू भी हिंदी वर्जन प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं।
हिंदी रीमेक में क्या होगा खास:
हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार वेंकटेश के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की लीड हीरोइन के चयन पर काम चल रहा है। हालांकि, अक्षय कुमार की अन्य फिल्मों के शेड्यूल के कारण शूटिंग में थोड़ी देरी हो सकती है।
फिल्म की कहानी:
संकृंतिकी वस्तुनम की कहानी एक टेक कंपनी के CEO पर आधारित है, जो भारत दौरे पर आता है और बिज्जू पांडे गिरोह के हाथों किडनैप कर लिया जाता है। वेंकटेश पुलिस वाले की भूमिका में इस केस को सुलझाते हैं। हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार इसी पुलिस किरदार में नजर आएंगे।



