
बॉलीवुड के वरिष्ठ लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के भारत दौरे और उत्तर प्रदेश के दारुल उलूम देवबंद में हुए स्वागत पर कड़ी आपत्ति जताई है। अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि इस तरह का सम्मान देखकर उनका सिर शर्म से झुक जाता है।
देवबंद में हुआ भव्य स्वागत:
अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी हाल ही में सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद पहुंचे थे, जहां उनका गुलदस्तों और पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत किया गया। इस घटना के बाद जावेद अख्तर ने लिखा —
> “मेरा सिर शर्म से झुक जाता है जब मैं देखता हूं कि तालिबान जैसे क्रूर संगठन के प्रतिनिधि का स्वागत किया जा रहा है। देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति का सम्मान किया जिसने लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया। मेरे भारतीय भाइयों और बहनों, हमारे देश में ये क्या हो रहा है?”
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन:
जावेद अख्तर के इस बयान पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कई लोगों ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सच्चाई की आवाज उठाई है, जबकि कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की।
गौरतलब है कि जावेद अख्तर उन कुछ बॉलीवुड हस्तियों में से हैं जो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय रखते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें विवादों का सामना ही क्यों न करना पड़े।
मुत्ताकी ने भारत-अफगान रिश्तों पर जताई उम्मीद:
वहीं, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने अपने भारत दौरे पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते और मज़बूत होंगे।
उन्होंने कहा — “दिल्ली में मेरा स्वागत देखकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम नए राजनयिक भेजेंगे और उम्मीद है कि भारतीय प्रतिनिधि भी काबुल आएंगे। यह साझेदारी भविष्य में और भी आगे बढ़ेगी।”



