टीम इंडिया की ‘टॉस बदकिस्मती’ जारी: लगातार 18 वनडे मुकाबलों में सिक्का फिर विरोधी के पक्ष में!!

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दो सालों से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। हैरानी की बात यह है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे में टॉस 15 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीता था। इसके बाद से लेकर अब तक 23 महीने बीत चुके हैं, कप्तान बदल चुके हैं, लेकिन किस्मत नहीं बदली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी भारत ने तीनों मैचों में टॉस गंवा दिया।
पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में यह सिलसिला चला, और अब शुभमन गिल की कप्तानी में भी टॉस हार टीम का पीछा नहीं छोड़ रहा।
रोहित शर्मा लगातार 15 और गिल लगातार 3 वनडे टॉस हार चुके हैं।
कुल मिलाकर भारत लगातार 18 वनडे टॉस हार चुका है, जो क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।
गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बावजूद, उस टूर्नामेंट में भी भारत एक बार भी टॉस नहीं जीत पाया था।
यानी टीम ने मैच जीते, लेकिन सिक्का कभी नहीं जीता।
विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार 18 बार टॉस हारने की संभावना अत्यंत दुर्लभ है। गणना के अनुसार, अगर आप 2.6 लाख बार सिक्का उछालें, तब लगातार 18 बार एक ही परिणाम आने की संभावना सिर्फ एक बार होती है।
ये आँकड़े यह साफ बताते हैं कि टॉस के मामले में भारतीय टीम की किस्मत इस समय बेहद खराब है।



