समय रैना और दिलीप जोशी की तस्वीर पर छिड़ी मस्ती की जंग, फैंस बोले — “दो भाई दोनों तबाही!”

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ एक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तस्वीर के सामने आते ही फैंस मजेदार कमेंट्स और कैप्शन्स की बौछार कर रहे हैं।
समय रैना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा — “इसको कैप्शन करिए।” इस फोटो में दोनों सितारे पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आ रहे हैं। समय रैना ने ब्लैक कुर्ता पहना है जिसपर सफेद फूलों की कढ़ाई की गई है, जबकि दिलीप जोशी ब्लैक कुर्ते के साथ हाफ जैकेट में बेहद क्लासिक लुक में दिखे।
फैंस ने इस तस्वीर पर हंसी-ठिठोली करते हुए कई कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “एक को बबीता जी के साथ डेट मिलती है, एक को कोर्ट की डेट।” दूसरे ने लिखा, “जलेबी-फाफड़ा और डेली लफड़ा।” किसी ने मजाक में कहा, “ह्यूमर के भगवान और समय रैना — दो भाई दोनों तबाही।”
जहां एक तरफ फैंस मजेदार कैप्शन दे रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को यह जोड़ी देखकर शक हो रहा है कि कहीं ये दोनों किसी नए प्रोजेक्ट पर साथ तो काम नहीं कर रहे? हालांकि, इस पर अभी तक किसी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है।



