हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस में भारत की शानदार शुरुआत, बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान पर दो रन से जीत

हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। भारत ने ग्रुप स्टेज में पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से हरा दिया। पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह ओवर में चार विकेट गंवाकर 86 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम तीन ओवर में एक विकेट गंवाकर 41 रन बना सकी थी।
तभी बारिश ने खलल डाला और मैच को रोक दिया गया। इसके बाद मैच नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान तब भारत के स्कोर से दो रन पीछे था और इस तरह टीम इंडिया ने दो रन से जीत हासिल की। भारत का अगला मैच अब कुवैत से है। भारत पूल-सी में फिलहाल पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है। हालांकि, कुवैत को हराने के बाद टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच जाएगी। एक ग्रुप में तीन टीमें हैं।
भारत की पारी:
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए रॉबिन उथप्पा और भरत चिप्ली ने 15 गेंद में 42 रन की साझेदारी निभाई। उथप्पा 11 गेंद में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चिप्ली भी 13 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। बिन्नी दो गेंद में चार रन ही बना सके। वहीं, कप्तान दिनेश कार्तिक छह गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिमन्यू मिथुन पांच गेंद में छह रन बना सके। शाहबाज नदीम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने दो विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद को एक विकेट मिला।
पाकिस्तान की पारी:
जवाब में पाकिस्तान की टीम के लिए ख्वाजा नफे और माज सदाकत ने तेज शुरुआत की। दोनों ने आठ गेंद में 24 रन जोड़ लिए। सदाकत को बिन्नी ने कार्तिक के हाथों कैच कराया। वह तीन गेंद में सात रन बना सके। इसके बाद ख्वाजा ने समद के साथ 17 रन की साझेदारी की ही थी कि बारिश आ गई। ख्वाजा नौ गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 18 रन और समद छह गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए बिन्नी ने एक विकेट लिया। बारिश के वक्त पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन पीछे था। भारत का कुवैत से मुकाबला आठ नवंबर को है। वहीं, पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज का अपना पहला मुकाबला कुवैत के खिलाफ चार विकेट से जीता था। तब कुवैत ने छह ओवर में दो विकेट गंवाकर 123 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 124 रन बनाए थे।



