ट्रंप का दावा — पीएम मोदी ने दिया भरोसा, भारत बंद करेगा रूस से तेल खरीदना!!

भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ वॉर के बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। हालांकि, इस पर अब तक पीएम मोदी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अमेरिका ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने के कारण उठाया गया था। भारत पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ उसकी तेल खरीद को लेकर अनुचित रूप से निशाना बना रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे भारत को एक भरोसेमंद साझेदार मानते हैं, तो उन्होंने कहा —
> “हां, बिल्कुल। प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं… मैं भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से खुश नहीं था, लेकिन आज उन्होंने मुझे भरोसा दिया कि वे अब ऐसा नहीं करेंगे।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन को भी यही कदम उठाना चाहिए, क्योंकि भारत और चीन दोनों ही रूस के तेल के सबसे बड़े खरीदारों में शामिल हैं। इससे पहले, ट्रंप ने जी7 देशों से अपील की थी कि वे रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाएं।
दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि भारत अपनी ऊर्जा खरीद में विविधता लाना शुरू कर चुका है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने कहा था कि भारत की रूस पर तेल निर्भरता हाल के कुछ वर्षों की देन है, जो सस्ती दरों और पुनर्विक्रय अवसरों की वजह से बढ़ी।
ग्रीर ने आगे कहा —
> “यह भारतीय अर्थव्यवस्था का स्थायी हिस्सा नहीं है। हमें लगता है कि भारत अपने ऊर्जा स्रोतों में विविधता ला सकता है — और लाना चाहिए। वास्तव में, हमने देखा है कि वे अब इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और वह अपने निर्णय स्वयं लेगा। वहीं अमेरिका निष्पक्ष और पारदर्शी वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता रहेगा।



