T20I रैंकिंग में नया इतिहास: अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज़, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे भारतीय!!

T20I रैंकिंग में नया इतिहास: अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज़, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे भारतीय
भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे अभिषेक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताज़ा T20I बल्लेबाज़ी रैंकिंग में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
अभिषेक ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। भारत के ही तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं।
24 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने पिछले साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें नंबर 1 बल्लेबाज़ बना दिया।
ट्रैविस हेड, जिन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के दौरान सूर्यकुमार यादव से पहला स्थान छीना था, हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज़ में नहीं खेले, जिसका फायदा अभिषेक को मिला।
भारत की ओर से अब तक सिर्फ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही T20I रैंकिंग में नंबर 1 बन पाए हैं। कोहली ने 2014 से 2017 तक लंबे समय तक यह रैंकिंग अपने नाम बनाए रखी थी।
मुख्य बिंदु:
- अभिषेक शर्मा बने T20I में नंबर 1 रैंक पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय
- ट्रैविस हेड को पछाड़ा, तिलक वर्मा तीसरे, सूर्यकुमार छठे
- ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा निर्णायक
संबंधित टैग्स:
#AbhishekSharma #T20IRankings #ICCRankings #IndianCricket #ViratKohli #SuryakumarYadav #TilakVarma #CricketNews #Number1Batsman #T20Cricket #TeamIndia #MenInBlue #CricketUpdates



