रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान — “भारत को हर समय युद्ध जैसी स्थिति के लिए रहना होगा तैयार”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत को हर समय “युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए,” क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए चार दिवसीय सैन्य संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) ने यह साबित कर दिया है कि सीमाओं पर किसी भी पल परिस्थिति बदल सकती है।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य क्षमता, स्वदेशी हथियारों और सामरिक दृढ़ता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आकाश मिसाइल सिस्टम, ब्रह्मोस और आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम जैसे स्वदेशी हथियारों का प्रभावी उपयोग किया गया, जिससे भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूत हुई।
रक्षा मंत्री ने कहा,
> “ऑपरेशन सिंदूर हमारे लिए एक केस स्टडी है — इसने दिखाया कि सीमाओं पर किसी भी समय अप्रत्याशित हालात उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए हमारी तैयारी हमारी अपनी तकनीक और स्वदेशी क्षमता पर आधारित होनी चाहिए।”
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति और रक्षा नीति को नए सिरे से परिभाषित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत का रक्षा उत्पादन 2014 के ₹46,000 करोड़ से बढ़कर अब ₹1.51 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें निजी क्षेत्र का बड़ा योगदान है। वहीं, रक्षा निर्यात 1,000 करोड़ से बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, और लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक यह 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंचे।
उन्होंने भारतीय उद्योग को संदेश देते हुए कहा —
> “हमें केवल असेंबली नहीं करनी, बल्कि देश के भीतर प्रौद्योगिकी आधारित विनिर्माण विकसित करना है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए — Made in India, Made for the World।”
राजनाथ सिंह ने अंत में कहा कि भारत का स्वदेशीकरण अभियान न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि यह आने वाले समय में भारत की सुरक्षा, सम्मान और सामरिक शक्ति की नींव साबित होगा।



