सीएम धामी ने 163 करोड़ की विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी, सड़कों से लेकर आवास तक होगा सुधार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगभग 163 करोड़ रुपये की नई निर्माण और पुनर्निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें सड़क, आवास, पेयजल और धार्मिक स्थलों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
टिहरी गढ़वाल जिले के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में लालूरी घियाकोटी–क्यार्दा मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 4.16 करोड़ रुपये, और चम्पावत जिले के रणकौची मंदिर के विकास के लिए 4.57 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स की पेयजल योजना के लिए 5 करोड़, 120 पुलिस आवासों के लिए 51 करोड़, और लोक सेवा आयोग परिसर में बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही आईआरबी द्वितीय वाहिनी परिसर में आवास निर्माण हेतु 54 करोड़, तथा राजभवन में बहुउद्देश्यीय भवनों के लिए 13.73 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर दीवारों के पुनर्निर्माण और रैलिंग सुधार के लिए 5.22 करोड़ रुपये, जबकि पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल क्षेत्र में सड़क सुधार कार्यों के लिए 3.39 करोड़ और चलकुड़िया–मसमोली–सकलोनी–नौखोली मोटर मार्ग के लिए 3.45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से राज्य की सड़क, पेयजल, आवास, धार्मिक और प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी तथा आम जनता की जीवनशैली में सुधार होगा।



