उत्तराखंड

सीएम धामी ने खटीमा में छठ पूजा में की शिरकत, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

Listen to this News

त्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधम सिंह नगर के खटीमा में आयोजित सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव (छठ पूजा) में सहभागिता की। इस अवसर का आयोजन पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा किया गया। सीएम धामी ने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति में आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति आदर का अद्भुत संदेश देता है।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि छठ व्रत हमारी माताओं एवं बहनों की दृढ़ आस्था का प्रतीक है। “लगभग 48 घंटे का यह कठिन व्रत न सिर्फ प्रकृति और पर्यावरण के महत्व को दर्शाता है, बल्कि भारत की उस अनोखी संस्कृति का परिचय है, जिसमें उगते सूर्य के साथ ही अस्त होते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है,” उन्होंने कहा।

सीएम धामी ने कहा कि छठ पूजा पूरे देश में मिल-जुलकर मनाई जाती है और यह पर्व सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारतीय सनातन संस्कृति की बढ़ती पहचान का भी उल्लेख किया।

खटीमा से अपने विशेष जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने कहा,
“खटीमा मेरा घर है, मेरा परिवार है। यहीं से मैंने जनसेवा की शुरुआत की थी। यहां की हर गली और हर मोहल्ला मेरे दिल में बसता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button