भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में शानदार एंट्री कर ली। अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, और इस बार महिला क्रिकेट को मिलेगा नया विश्व चैंपियन। दक्षिण अफ्रीका पहली बार और भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है।
यह मुकाबला इसलिए यादगार बन गया क्योंकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की शतकीय पारी की बदौलत 49वें ओवर में हासिल कर लिया। उनकी यह पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई है।
मैच में बने खास रिकॉर्ड:
>पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप (मेंस/वुमेंस) के नॉकआउट में 300+ का लक्ष्य बनाया और चेज किया गया।
>महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रनचेज।
>नॉकआउट स्टेज में भारत ने पहली बार 200+ रन का टारगेट चेज किया — वो भी सीधे 339!
>ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की जीत का सिलसिला टूटा — दोनों बार भारत ने ही हराया (2017 और अब 2025)।
>जेमिमा रोड्रिग्स वर्ल्ड कप नॉकआउट में सफल रनचेज के दौरान शतक लगाने वाली पहली भारतीय।
>मैच में कुल 679 रन बने — महिला वनडे में मिलकर बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन।
अब पूरी दुनिया की नजरें फाइनल पर — क्या भारत रचेगा नया इतिहास?




