सरदार पटेल की जयंती पर एकता नगर में पीएम मोदी का विशेष कार्यक्रम, स्मृति सिक्का और टिकट से दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी भव्य परेड का हिस्सा बनेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वहीं, पूर्वाह्न 10:45 बजे वे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के प्रशिक्षु अधिकारियों के आरंभ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अपने कार्यक्रमों के समापन के बाद दोपहर में वे वडोदरा के लिए रवाना होंगे और फिर वहां से दिल्ली लौटेंगे।
विकास परियोजनाओं का शुभारंभ:
जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की स्मृति में विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किए। उन्होंने सरदार परिवार से भी भेंट कर राष्ट्र निर्माण में पटेल के योगदान को अद्वितीय बताते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ ही एकता नगर और राजपीपला में लगभग 1,220 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।
देशभर में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है, जो भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प दिलाती है।




