राष्ट्रीय
सरदार पटेल की 150वीं जयंती: पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का लिया संकल्प

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह पूरा कार्यक्रम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को समर्पित रहा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल की जयंती का यह ऐतिहासिक दिन भारत की एकता, समरसता और अखंडता का संदेश देता है। उन्होंने कहा:
“यह क्षण हमारे लिए अत्यंत गर्व का है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यह भव्यता, देशभर में हो रही एकता दौड़ और करोड़ों भारतीयों का उत्साह — यह सब नए भारत की संकल्प शक्ति का प्रतीक है।”
इस मौके पर सरदार पटेल की स्मृति में एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि देश के प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए सरदार पटेल के आदर्श सदैव मार्गदर्शक रहेंगे।



