
देहरादून। राजधानी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आईएसबीटी चौक के पास चंडीगढ़ रोडवेज की बस की चपेट में आने से 67 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वराज सिंह चौहान, निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी (देहरादून) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे तब हुआ जब स्वराज सिंह सड़क पार कर रहे थे। टक्कर लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित बस व चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद स्थानीय क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पार करते समय सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।



