पीएम मोदी से मिली भारतीय महिला ब्लाइंड टीम: ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत पर विशेष सम्मान

भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को उस भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की, जिसने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि हाल ही में भारत की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में महिला क्रिकेट के लिए यह हफ्ता उपलब्धियों से भरा रहा।
टीम की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उनके साथ यादगार पल साझा किए। टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को अपने हस्ताक्षर वाला बैट भेंट किया, जबकि प्रधानमंत्री ने भी टीम के लिए एक क्रिकेट बॉल पर साइन कर उन्हें सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने इस खास जीत पर पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर टीम की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था—
“पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया! सबसे प्रेरणादायक बात यह है कि टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही।”
पीएम मोदी ने आगे लिखा—
“यह उपलब्धि मेहनत, टीमवर्क और मजबूत संकल्प का अद्भुत उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है। मुझे विश्वास है कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
इस मुलाकात ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और अधिक मजबूत किया, वहीं देशभर में खेल प्रेमियों ने भी टीम के जज़्बे और प्रदर्शन को खुलकर सराहा। भारत के इतिहास में यह जीत महिला ब्लाइंड क्रिकेट की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ती है।



