उत्तराखंड

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: अगले साल ब्यासी तक चलेगी ट्रायल ट्रेन

Listen to this News

राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड नई उपलब्धियों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल तक ऋषिकेश से ब्यासी तक ट्रायल ट्रेन सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह रेल लाइन उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को देश के मुख्य रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार “विकसित उत्तराखंड” के विजन के साथ काम कर रही है। इसी के तहत बीते दो वर्षों में 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 10–12 हजार नई भर्तियां अगले वर्ष तक करने की तैयारी है। शुचिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, ताकि योग्य युवाओं को ही अवसर मिले।

2050 तक विकसित राज्य का लक्ष्य:

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 2047 का विकसित भारत लक्ष्य उत्तराखंड के लिए भी सुनहरा अवसर है। “प्रधानमंत्री ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है और हम उसी मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं,” उन्होंने कहा।
स्वर्ण जयंती वर्ष 2050 तक उत्तराखंड को पूरी तरह विकसित राज्य बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।

एयर कनेक्टिविटी और सीमांत विकास पर फोकस:

सरकार जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने पर भी काम कर रही है। वहीं वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी जिससे पलायन पर रोक और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

आंदोलनकारियों की मदद:

पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य आंदोलन के बाद से बीमार चल रहे दो आंदोलनकारियों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। साथ ही पत्रकारों के आवास संबंधी योजना पर भी विचार का आश्वासन दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button