साबरमती एक्सप्रेस में खौफनाक वारदात: कंबल न देने पर एसी अटेंडेंट ने फौजी की चाकू मारकर हत्या

पंजाब से गुजरात जा रही साबरमती एक्सप्रेस में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय सेना के एक जवान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हमला सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि जवान ने ठंड से बचने के लिए एसी कोच से कंबल मांग लिया था।
क्या हुआ था हादसा?
गुजरात के रहने वाले जवान जिगर कुमार फिरोजपुर कैंट से साबरमती एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। रात बढ़ने के साथ ठंड तेज हो गई और आधी रात करीब 12:30 बजे जिगर कंबल मांगने के लिए एसी कोच में पहुंच गए। यहां उनकी मुलाकात एसी कोच के अटेंडेंट जुबैर मेनन से हुई।
सूत्रों के अनुसार, जुबैर ने यह कहते हुए कंबल देने से साफ इनकार कर दिया कि यह सिर्फ एसी कोच यात्रियों के लिए है। इसी बात पर बहस बढ़ी और मामला इतना गंभीर हो गया कि ट्रेन लूणकरणसर स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद अटेंडेंट ने चाकू से जवान पर हमला कर दिया।
इलाज से पहले ही मौत:
चाकूबाजी में बुरी तरह घायल जिगर को तुरंत BPN अस्पताल, बीकानेर पहुंचाया गया लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
आरोपी गिरफ्तार:
ट्रेन बीकानेर पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ ने एक्शन लेते हुए सभी अटेंडेंट्स से पूछताछ की और जुबैर मेनन को गिरफ्तार कर लिया। बाद में घटना में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद किया गया।
यात्रियों में दहशत:
ट्रेन में हुई इस वारदात से सभी यात्री सहम गए। टीटीई ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।



