मुजफ्फरनगर: नो-एंट्री में घुसने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, वर्दी तक फाड़ी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार शाम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का विरोध करना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के नॉबेल्टी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ज़मीन अली ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे थे, तभी गलत दिशा में आ रही अर्टिगा कार को उन्होंने रोक लिया।
कार सवार व्यक्तियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिसकर्मी से कहासुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया और दबंगों ने पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने हद तो तब पार कर दी जब पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ डाली।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी वारदात को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।



