उत्तराखंड: 25वें स्थापना दिवस पर होगा भव्य रजत जयंती समारोह, एफआरआई में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है, और इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न प्रदेशभर में 9 नवंबर को रजत जयंती उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विधानसभा के विशेष सत्र के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे एफआरआई पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात योजना, सांस्कृतिक गतिविधियों और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह उत्सव राज्य की गौरवमयी विकास यात्रा को सम्मान देने वाला और अत्यंत व्यवस्थित होना चाहिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 25 साल का सफर संघर्ष, संकल्प और सफलता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति इस समारोह को और प्रेरणादायक बनाएगी, जिससे प्रदेश को नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



